Jharkhand News : 11 हजार बिजली के तार गिरने से धान जलकर हुआ खाक…
1 min read
Jharkhand News : 11 हजार बिजली के तार गिरने से धान जलकर हुआ खाक…
NEWSTODAYJ हजारीबाग : बड़कागांव महटिकरा स्थित जेएमएस चर्च के पीछे 11,000 का बिजली का तार गिर जाने से धान के खेत में आग लग गई। इस कारण 60 डिसमिल में लगे पके हुआ धान जलकर राख हो गया।अभी खेतो में कटाई हो रही है तार गिरकर जब आग लगने से कई लोग बाल- बाल बचे गए। दोपहर में लोग धान के खेतों में धान की कटाई कर रहे थे उसी दौरान बिजली के तार आपस में चट-चटाने लगा।
यह भी पढ़े…Jamshedpur News : रेल डीआईजी पहुंचे टाटानगर, पुलिस पदाधिकारियों के साथ कि बैठक…
11000 बिजली के तार कट -कट कर खेतों में गिरने लगा जिससे धान खेत में आग लग गई आपको बता दें कि इस क्षेत्र में बिजली के तार जर्जर है जो हमेशा जल कर गिरते रहता है। 30 अक्टूबर को भी 11000 के बिजली के तार गिरने से पहले भी 10 कट्ठा जमीन में लगे धान जलकर राख हो गया था ।उस समय भी सभी ग्रामीणों ने बिजली विभाग से तार बदलने की मांग की थी लेकिन विभाग द्वारा उदासीनता बरती गई।