Jharkhand news: पैसे का लालच देकर नाबालिग का सौदा, नाबालिग ने बताई दर्द भरी दास्तां
1 min read
NEWSTODAYJ_सिमडेगाः नाबालिग लड़की हरियाणा के करनाल से किसी तरह अपनी जान बचाकर भागती हुई शुक्रवार को सिमडेगा पहुंची. सिमडेगा पहुंचते ही इस बच्ची ने सीडब्ल्यूसी की पूर्व अध्यक्ष किरण चौधरी से फोन पर बात कर मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद बच्ची किसी प्रकार सीडब्ल्यूसी की ऑफिस पहुंची.
लड़की की स्थिति इतनी खराब हो चुकी थी कि वो अपने पैरों पर खड़ी होने में भी असमर्थ थी. लड़की की हालत खराब होता देख पूर्व अध्यक्ष ने अविलंब एएचटीयू थाना को फोन कर जानकारी दी और उनके सहयोग से किसी प्रकार लड़की को सदर अस्पताल पहुंचाया, साथ ही उस लड़की का इलाज अपनी देखरेख में करवाया.नाबालिग ने बताई आपबीतीस्थिति थोड़ी सामान्य होने पर लड़की अपनी तकलीफ बयां करते हुए कहते हैं कि जब वह अपने घर पर थी. उसके नंबर पर सहयोग विलेज मतरामेटा में काम करने वाला एक ऑटो ड्राइवर फोन किया करता था.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:पिता ने पुत्री को पत्नी बता कर ले लिया सरकारी योजना का लाभ, मामले का हुआ खुलासा
साल 2015-16 में होम में रहने के दौरान से वो उस लड़के को जानती है, जो उसे और होम की अन्य लड़कियों को स्कूल लाना और ले जाना किया करता था. उसने पैसे वाले के घर शादी करवाने और अच्छी जिंदगी का लालच दिया, जिससे वो उसके झांसे में आ गई.
इस सदमे के कारण लड़की ऑटो ड्राइवर का नाम नहीं बता सकी, पर कहती है कि वो देखने पर उसे पहचान जाएगी. लड़की बताती है कि बीते 1 जुलाई 2021 को वह अपने घर से कपड़ा लेकर निकली थी.
जिसके पश्चात ऑटो ड्राइवर उसे लेकर केलाघाघ मोड़ के समीप कुलदीप नाम के युवक को बाइक और उसे सौंप दिया. जिसके बाद कुलदीप उसे ले जाकर मतरामेटा स्थित अपने घर के कमरे में बंद कर दिया, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. दो दिन बाद उसे लेकर हरियाणा के करनाल लेकर चला गया. हरियाणा पहुंचने पर कुलदीप नामक युवक ने उसके साथ जबरदस्ती शादी की, फिर उसे दूसरे के हाथों में बेचकर वापस चला लौट गया.