Jharkhand news:हावड़ा डिवीजन के डीआरएम मनीष जैन ने रेलवे स्टेशन, यार्ड आदि का किया निरीक्षण,
1 min read
NEWSTODAYJ_पाकुड़ : हावड़ा डिवीजन के डीआरएम मनीष जैन पाकुड़ पहुंचे. उन्होंने यहां मालपहाड़ी स्टोन एवं लोटामारा कोल लोडिंग पॉइंट, रेलवे स्टेशन, यार्ड आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद रेलकर्मियों से उनकी समस्याओ को भी जाना और समाधान निकालने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:जंगली हाथियों ने घूमने निकले दो युवकों की जान ले ली,घटना से लोगों में भारी आक्रोश
डीआरएम के निरीक्षण की सूचना मिलते ही ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन, ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू) के अध्यक्ष, सचिव प्रतिधिनियों के साथ मिलने पहुंचे और पाकुड़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, बंद पैसेंजर्स ट्रेनों को चालू कराने, जर्जर भूमिगत पथ को दुरुस्त कराने, बुजुर्ग, बच्चे व दिव्यांगों के लिए लिफ्ट का निर्माण कराने, ऑटो स्टैंड की विस्तारीकरण, स्टेशन परिषर के सौंदर्यीकरण कराने के साथ पेट्रोल स्पेशल ट्रेनों को चलाने, ट्रैकमैन से पोर्टर में बहाल कर्मियों को जल्द ट्रैकमैन से रिलीज कराने से संबंधित मांग पत्र सौपा. इस पर डीआरएम ने निदान निकालने का आश्वासन दिया.