Jharkhand news:हरी सब्जियों की कीमत में हुई थोड़ी गिरावट,लोगों को मिली हल्की राहत
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची: बढ़ती महंगाई का लोगों आम जीवन पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है, खासकर मध्यम परिवार के लोगों पर महंगाई का सबसे ज्यादा बोझ देखने को मिल रहा है. रांची में हरी सब्जियों की कीमत में थोड़ी कमी जरूर है. लेकिन खाद्य पदार्थ की बात करें तो तेल और दाल की कीमत लगातार आसमान छू रही है.
रांची में सब्जियों की कीमतरांची के अलग-अलग सब्जी मंडियों में सब्जी की कीमतों में अंतर देखने को मिल रहा है. रांची में सब्जियों के दर इस प्रकार हैं. हरी सब्जियों की कीमत में थोड़ी कमी इसलिए बाजारों में देखने को मिल रही है क्योंकि अब आसपास के क्षेत्र सब्जी लोकल बाजार तक पहुंच रही है.
सब्जी मंडी के दाम प्रति किलो
आलू 17-20 रुपये
नया आलू 35-40 रूपये
लहसुन। 89-100 रुपये
अदरक 50-80 रुपये
सेम 60-70 रुपये
हरा मटर 50-60-रुपये
हरी मिर्च 50-60 रुपये
फूल गोभी 30-40 रुपये
बंद गोभी 20-30 रुपये
गाजर 40-60 रुपये
खीरा 25-30 रुपये
फ्रेंचबीन 60-70 रुपये
कद्दू 15-20 रुपये
सकरकंद 20-25 रुपये
शिमला मिर्च 30-40 रुपये
बैगन 20-30 रुपये
मूली 10-15 रुपये
करेला 30-40 रुपये
भिंडी 25-30 रुपये
मूली 10-15 रुपये
परवल 40-45 रुपये
धनिया पत्ता 30-40 रुपये
यह भी पढ़े….Jharkhand news:छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प,दो घायल;15 से 20 छात्रों को बाहर से बुलाकर कि गई मारपीट
फल मंडी के दाम प्रति किलो
सेब 100-120 किलो
कश्मीर सेब 90-100 किलो
अनार 100-120 रुपये किलो
संतरा 50-70 रुपये किलो
केला 45-50 दर्जन
कीवी 20-25 रुपये पीस
रांची में खाद्यान्न के दाम प्रति किलो
मोटा उसना चावल 32-39 रुपये
पतला उसना 45-60 रुपये
अरवा चावल 41-50रुपये
गेहूं 17-18 रुपये
आटा 28- 30 रुपये
चना 74 रुपये
गुड़ 39-45 रुपये
चीनी 41-44 रुपये
काबुली चना 77 रुपये
मूंगफली 135 रुपये
अरहर दाल 92-102 रुपये
उड़द दाल 94-100 रुपये
मूंग दाल 89- 110 रुपये
सरसों तेल 182-191 रुपये प्रति लीटर
रिफाइंड 142-150 रुपये प्रति लीटर