Jharkhand news:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एमजीएम अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अस्पताल का कायाकल्प करने के दिए निर्देश….
1 min read
NEWSTODAYJ_जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पहुंचे और कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को देखते हुए बताया कि टाटा स्टील की जुस्को के साथ सीएसआर के तहत मिलकर एमजीएम अस्पताल का कायाकल्प होगा. 10 दिनों में अस्पताल की व्यवस्था में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़े….Dhanbad news:महिला को डायन कहकर किया गया प्रताड़ित, जान मारने की धमकी दी गई
जर्जर भवन को ध्वस्त कर नए भवन के निर्माण का आदेश
जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त सूरज कुमार, धालभूम एसडीओ, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिलवानन के अलावा अस्पताल के अधीक्षक उपाधीक्षक मौजूद रहे.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल की साफ-सफाई का निरीक्षण करने के बाद वे मरीजों से सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के पुराने जर्जर भवन का निरीक्षण कर उन्हें ध्वस्त कर नए भवन के निर्माण का आदेश दिया है.