
NEWSTODAYJ_Garhwa : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को गढ़वा को बड़ी सौगात दी. उन्होंने गढ़वा में नये समाहरणालय भवन सहित कई योजनाओं का शिलान्यास, भूमि पूजन, अनावरण एवं उद्घाटन किया. उन्होंने कई लाभुकों के बीच सर्टिफिकेट, परिसंपत्तियां, नियुक्ति पत्र का वितरण किया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवालों को सम्मानित किया. मौके पर स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद थे.
सीएम ने जिला मुख्यालय के कल्याणपुर हेलीपैड के समीप 53 करोड़ 99 लाख 70 हजार रुपये की लागत से बनने वाले समाहरणालय भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया.
इसमें विभिन्न विभाग के लिए अलग-अलग कार्यालय होंगे. स्वागत कक्ष, कॉन्फ्रेंस हॉल, सीढ़ी आदि के साथ-साथ चार लिफ्ट भी होंगे.