
NEWSTODAYJ_झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दोपहर बाद बोकारो के चैनपुर पंचायत के झोपडो गांव में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे.जहां वे अपनी चचेरी बहन के बहु भोज में भाग लिए. बतादें की सीएम की बहन आशा सोरेन की शादी 30 नवंबर को झोपडो निवासी स्वर्गीय मोचीराम मरांडी के बेटा भोला मरांडी के साथ हुई थी. जिसका आज बहु भोज रखा गया था.
बहु भोज में हजारों लोग जुटे तथा नव दम्पति को आशीर्वाद दिए. मुख्यमंत्री झोपडो उच्च विद्यालय के फुटबॉल प्रांगड़ में हेलीकॉप्टर से पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया.
यह भी पढ़े…Jharkhand news:दहेज प्रताड़ना के आरोपी भाजपा नेता का भाई हुआ गिरफ्तार, पुलिस को मुख्य आरोपी की तलाश
अस्थायी हवाई अड्डे पर सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.जहां उपायुक्त एवं एसपी ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया सीएम के साथ दिशोम गुरु सह झामुमों सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन सहित परिवार के कई सदस्य उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री मीडिया से मुखातिब नहीं हुए, तथा बातचीत करने से इंकार कर दिया।