Jharkhand news:शादीशुदा महिला से प्रेम में युवक की हत्या,कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार
1 min read
रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के जाहीरटीकर में एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक तीन दिनों से लापता था. मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की है.
NEWSTODAYJ_रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के जाहीरटीकर गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आई है और पूछताछ की गई है. हालांकि यह शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग या छेड़छाड़ का मामला है, पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
यह भी पढ़े…..Crime news:दहेज के लिए पति बना हैवान,दो दोस्तो के साथ मिलकर किया पत्नी के साथ दुष्कर्म
दरअसल, सोनाहातु थाना क्षेत्र के तेलवाडीह गांव निवासी अमृत सेठ 27 अगस्त को दिऊड़ी मंदिर आया हुआ था. पुजा करने के बाद कुछ खाने का सामान और फल लेकर जाहीरटीकर गांव चला गया. साथ में गये दोस्त को किसी से मिल कर आने की बात कह कर वहां से चला गया और फिर वापस लौटा ही नहीं.
अमृत सेठ का दोस्त अजित मछुवा काफी देर तक इंतजार करता रहा, जब अमृत वापस नहीं लौटा तो शाम को परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने भी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:वीकेंड लॉक डाउन पर भी खुली वाइन शॉप पर जेएनएसी ने की कार्रवाई ,5 दुकानों को किया सील
जिसके बाद अमृत सेठ के मोबाइल को चेक किया गया तो पता चला कि आखिरी बार जाहीरटीकर निवासी विकास मुंडा की मोबाइल से बात हुई थी. अमृत सेठ के मोबाइल पर देर रात बात करने का काॅल डिटेल था और आखिरी काॅल भी उसी के नंबर से था. जिसके बाद विकास मुंडा से परिजनों ने संपर्क किया और अमृत सेठ के लापता होने की बात पुछी तो वो बताने से इनकार करता रहा.