Jharkhand news:वैक्सीनेशन खत्म होने के कारण एक परिवार ने आयोजन करने वाले संगठन से की मारपीट
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची: सदर थाना इलाके के भावानगर रोड नंबर 5 में वैक्सीनेशन खत्म होने के कारण एक परिवार को वैक्सीनेशन नहीं मिल पाया जिस से आहत होकर उस परिवार ने वैक्सीनेशन लगाने वाले संगठन पर ही मारपीट कर अपना गुस्सा उतारा, संगठन में कार्य कर रहे लोगों ने भी मारपीट किया
यह भी पढ़े…Jharkhand news:बिल्डर से रंगदारी मांगने के लिए हवाई फायरिंग करने के मामले में दो युवक गिरफ्तार
जिसे वैक्सीनेशन नहीं मिला था उसने थाना में रपट लिखा दी, इसकी जानकारी 16 तारीख को संगठन चला रहे लोगों को मालूम चला लेकिन दूसरे दिन एक पक्ष ने अपने परिवार से 3 आवेदन दे दिया मारपीट का पुलिस ने वह आवेदन संगठन कर्ताओं को दिखाया और बातचीत के लिए थाना बुलाया तब स्थानीय लोगों व समाजसेवी संगठनों ने सोचा कि थाना ने ही रिपोर्ट को बदलकर अलग-अलग लोगों का नाम मारपीट में शामिल किया है और मोहल्ले वासियों के साथ थाना का घेराव कर दिया लेकिन थाना प्रभारी ने जब उस परिवार के तीन आवेदन को दिखाया और बताया कि आवेदन बदला नहीं गया है बल्कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने मेरे मेरे साथ मारपीट का आवेदन दिया है तब जाकर घेराव कर रहे लोगों बात समझ में आई तब थाना का घेराव खत्म कर अपने अपने घर गए