Jharkhand news:वज्रपात से एक साथ पांच पशुओं की मौत,जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग
1 min read
NEWSTODAYJ_Ramgarh : रामगढ़ के ग्राम कुंदरू खुर्द में वज्रपात से किसान के पांच पशुओं की की मौत हो गयी. किसान अपने जानवरों को चराने के लिए ले जा रहा थे. तभी अचानक बारिश हो गयी. जहां वज्रपात से पांच पशुओं की मौत हो गयी. एक गाय और चार बैल शामिल थे.
यह भी पढ़े…Jharkhand news:अवैध शराब से लदी कार जप्त, शराब तस्कर हुआ गिरफ्तार, शराब की मार्केट कीमत लाखों रुपये
मौके पर पहुंचे किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के रामगढ़ जिला अध्यक्ष रामकुमार कश्यप ने किसान की हुई क्षती पूर्ति के लिए जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. कहा कि गरीब किसान की यह बहुत बड़ी क्षति है. जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है. इसके लिए प्रशासन को आगे आना होगा. तथा किसान की मदद करनी होगी