Jharkhand news:मेयर आशा लाकड़ा के राष्ट्रीय मंत्री बनने पर बैंड बाजा के साथ किया गया स्वागत
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची:रांची की मेयर आशा लाकड़ा को राष्ट्रीय मंत्री बनने पर जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ललित नारायण ओझा जी के नेतृत्व में उनके स्वागत में विशाल जुलूस के रूप में ताशा बैंड बाजा के साथ उनके आवास पर आकर सैकड़ों मजदूर व्यापारी बंधु भाजपा कार्यकर्ता के साथ स्वागत किया आशा लाकड़ा जी को अंग वस्त्र बुके देकर एवं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया श्री ओझा ने कहा भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें महिलाओं के सम्मान महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम करती है.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:पुलिसकर्मी के घर चोरों ने धावा बोला, लाखों रुपए ले उड़े
आज मेयर को राष्ट्रीय कमेटी में रखकर झारखंड का सम्मान बढ़ाया स्वागत करने वालों में भाजपा झारखंड प्रदेश के का समिति सदस्य संजय कुमार जयसवाल मुकेश मुक्ता वार्ड 20 के पार्षद सुनील कुमार यादव मामा दिलीप गुप्ता राहुल चौधरी संजय कुमार सुनील सिंह चौहान दीपक सिंह दिनेश प्रसाद अजय जयसवल चंदन प्रजापति रमाकांत तिवारी वैभव पांडे जितेंद्र सिंह अमित चौधरी परमानन्द राय हुरिल रे राजकुमार राय गोरी शंकर मनोज पासवान माखन पासवान सहित सेकड़ो लोग उपस्थित रहे