Jharkhand news:मुखिया जी बालाओं के साथ स्टेज पर जमकर थिरके, कहा पब्लिक की डिमांड पर कर रहे डांस
1 min read
NEWSTODAYJ_पलामूः झारखंड में पंचायत चुनाव जल्द होने वाला है. इस चुनाव की चहक और धमक अभी से दिखाई देने लगा है. आलम ऐसा है कि मुखिया पब्लिक डिमांड पर कुछ भी करने को तैयार हैं. इसका उदाहरण पलामू में देखने को मिला है.
मुखिया लोकनाथ यादव बालाओं के साथ स्टेज पर जमकर नाचे. सोशल मीडिया में मुखिया का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है और सुर्खियां बटोर रहा है. मुखिया ने नवरात्रि के अवसर पर स्टेज पर चढ़कर बालाओं के साथ जमकर डांस किया है. पूरा मामला पलामू के पांकी प्रखंड के सुडी पंचायत का है. नवरात्रि के अवसर पर सुडी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
यह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नवयुवक संघ की ओर से किया गया था. जिसमें मुखिया लोकनाथ यादव को भी आमंत्रित किया गया था. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच में पब्लिक डिमांड हुई थी कि लोगों को उनके अपने चहेते मुखिया का डांस देखना है. जिसके बाद मुखिया पब्लिक डिमांड पर स्टेज पर चढ़ गए और वहां मौजूद नर्तकियों के साथ जमकर डांस किया.
इस डांस का वीडियो वायरल होने के बाद मुखिया लोकनाथ यादव ने अपनी ओर से वीडियो जारी करते हुए कहा कि जिसने भी वायरल किया है, वह निराधार है, जनता ने कमिटी से मांग किया था कि वो मुखिया का डांस देखना चाहते है, उनका डांस देखे काफी दिन हो गए है. मुखिया लोकनाथ ने अपनी सफाई में कहा कि पब्लिक के आग्रह पर उन्होंने डांस किया है. वो बचपन से डांस करते रहे हैं, उन्होंने कई बार डांस किया है, रामनवमी के दौरान भी डांस करते हैं पहली बार उन्होंने कांके संत जोसेफ स्कूल में किया था