
NEWSTODAYJ_ बरवाडीह:-रेलवे कॉलोनी के सुभाष चौक में स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन आज पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ किया गया जहां प्रतिमा विसर्जन के पूर्व रेलवे क्लब महिला समिति के जुड़ी महिलाओं के द्वारा मां काली की खोईचा भरने की रस्म पूरी की गई और पूजा अर्चना करते हुए नम आंखों से मां काली को विदाई दी गई ।
यह भी पढ़े….Jharkhand news:स्वास्थ्य मंत्री द्वारा महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर छठ घाटों का किया गया निरीक्षण
जहां सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाते हुए सुख समृद्धि और शांति की कामना की जहां इस दौरान अपना अधिकार अपना सम्मान मंच सचिव संतोषी शेखर पंचायत समिति सदस्य सुनीता पाल रेलवे क्लब महिला समिति अध्यक्ष रेखा पाठक समेत कई महिलाएं शामिल थी।