Jharkhand news:महिला हुई ससुराल वालों के प्रताड़ना से परेशान,शराबी और अय्याश पति एवम ससुराल वालों के खिलाफ कराया केस दर्ज….
1 min read
Jharkhand news:महिला हुई ससुराल वालों के प्रताड़ना से परेशान:शराबी,अय्याश पति एवम ससुराल वालों के खिलाफ कराया केस दर्ज….
NEWSTODAYJ_राँची:झारखंड में महिलाओं कर पार्टी जुल्म,अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है,कभी ससुराल वाले जुल्म ढाते है तो कभी पति। जुल्म की शिकार महिला न्याय के लिए गुहार लगा लगा कर थक जाती है कभी न्याय मिलता है तो कभी सिर्फ आश्वासन।
ताजा मामला है रांची के लोअर बाजार का ,जहां शराबी और अय्याश पति और ससुराल वालों के जुल्म और प्रताडना से परेशान रेशमा खातून उर्फ रेशमा परवीन ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की फरियाद की है। इस संबंध में उन्होंने लोअर बाजार थाना में पति एज़ाज़ अंसारी ,ससुर नेजाम अंसारी, सास सफीना खातून, देवर नेयाज अंसारी, फ़ैयाज़ अंसारी, इफ्तिखार अंसारी और इम्तियाज अंसारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है और कार्रवाई की माँग की है।
राँची के लोअर बाजार थाना अंतर्गत पथलकुदवा निवासी पीड़ित रेशमा खातून ने बताया कि उनकी शादी 9 मार्च 2002 को राँची सदर थाना क्षेत्र के बड़ागई निवासी एजाज अंसारी पिता नेजाम अंसारी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई। शादी के कुछ महीनों के बाद से उसके ससुराल वाले उनके नाम से रजिस्टर ज़मीन को अपने नाम कराने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिए।
रेशमा के साथ मारपीट
जब पीड़िता रेशमा ने ऐसा करने से इंकार किया तो उसे तलाक दे देने और जान से मारने की धमकी मिलने लगी। ज़मीन की लालच में सुसराल वालों के द्वारा रेशमा खातून के साथ कई बार मारपीट भी की गई और कई दिनों तक भूखे प्यासे भी रखा गया। ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
पति भेजता है लड़कियों के साथ अश्लील फ़ोटो
दूसरी लड़कियों के साथ अश्लील फ़ोटो भेजता है पत्नी को पीड़िता ने बताया कि उसके पति रात रात भर घर से गायब रहते हैं और दूसरी लड़कियों के साथ अश्लील फ़ोटो खींचा कर भेजते हैं। इन सब चीजों का विरोध करने पर पति द्वारा उसके साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता है। पीड़िता रेशमा की तीन बेटी और एक बेटा है।