Jharkhand news:ब्लॉक में पदस्थापित नाजिर को एसीबी की टीम ने 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
1 min read
NEWSTODAYJ_गोड्डा: जिले के मेहरमा ब्लॉक में पदस्थापित नाजिर मिथिलेश कुमार दास को एसीबी की टीम ने 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. वंशावली बनाने के एवज में कमलेश्वरी यादव नामक शख्स से रिश्वत मांगा था. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए नाजिर को गिरफ्तार कर लिया है.
वंशावली के बदले रिश्वत की मांग
खबर के मुताबिक कमलेश्वरी यादव जो बिहार के भागलपुर जिला के रानीपुर कहलगांव के रहने वाले हैं. उनका ससुराल मेहरमा थाना क्षेत्र के धनकुड़ीया गांव में है. ससुराल से मिली जमीन के म्यूटेशन और वंशावली के लिए वे पिछले 8 माह से ब्लॉक कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. वंशावली के एवज में नाजिर उससे 10 हजार रुपये घूस की मांग कर रहा था.
शिकायत के बाद एसीबी ने की कार्रवाई
घूस मांगे जाने से परेशान कमलेश्वरी यादव ने जब इसकी शिकायत एसीबी से की तो नाजिर को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया. इसके बाद नाजिर मिथिलेश कुमार को घूस के 5 हजार रुपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. नाजिर को अरेस्ट करने के बाद दुमका ले जाया गया है.