Jharkhand news:बच्चों के बीच हुए झगड़े में बड़ों के बीच चाकूबाजी,एक की मौत
1 min read
NEWSTODAYJ_गिरिडीहः बच्चों के बीच हुए झगड़े में एक अधेड़ की जान चली गई. हत्या का आरोप मृतक के भाई, भतीजे और अन्य रिश्तेदारों पर लग रहा है. यह घटना पचंबा थाना क्षेत्र के कल्याणडीह की है. मृतक इसी कल्याणडीह का रहनेवाला 55 वर्षीय मनोज साव था. बताया जाता है कि सोमवार को मनोज साव की नतिनी की पिटाई किष्टो साव ( मनोज के भाई ) के पुत्र रंजीत साव ने कर दी. देर शाम को यह विवाद बढ़ गया. वहीं रात लगभग 10 बजे इसी बात को लेकर तनाव बढ़ गया और मामला चाकूबाजी तक जा पहुंचा. यहां शराब के नशे में धुत्त मनोज साव पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में मनोज साव को चाकू से गोद दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरे पक्ष के किष्टो साव और किष्टो की बेटी प्रभा देवी घायल हैं.
चाचा को मारने के बाद फरार हुआ भतीजा
इस घटना को लेकर मृतक मनोज की पत्नी देवयंती देवी ने कहा कि बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. रात में इसकी जानकारी उसने अपने पति मनोज को दी. हालांकि यह भी कहा कि सुबह बात करेंगे लेकिन इसी बीच किष्टो साव और उसके घरवालों ने हमला कर दिया. चाकू से वार कर उसके पति की हत्या कर दी गई. जबकि उसके बेटे पर भी जानलेवा हमला किया गया. घटना के बाद मुख्य आरोपी रंजीत साव फरार हो गया.
दूसरे पक्ष का आरोप दूसरे पक्ष से किष्टो साव और प्रभा देवी ने बताया कि बच्चों के झगड़ा को लेकर मनोज साव ने ही हमला कर दिया था. इस घटना में वे लोग घायल हो गए. जबकि उनलोगों से बचाव के क्रम में अपने ही चाकू से मनोज मारा गया. इधर पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है.