Jharkhand news:पेपर कंपनी में कार्यरत दो महिलाओं की दुर्घटना में हुई मौत को लेकर कर्मियों में आक्रोश,विधायक और सांसद के साथ वार्ता में हुआ समझौता…
1 min read
NEWSTODAYJ_जमशेदपुर: स्टार्क रीज पेपर प्राइवेट लिमिटेड जामडोल, चाकुलिया में दुर्घटना के दौरान सिंदुरगौरी गांव के दो महिला मजदूर उर्मिला पातर उम्र 30 वर्ष एवं सरस्वती पातर उम्र 52 वर्ष की दबने से मौत हो गई थी। मजदूरों में इसको लेकर काफी आक्रोश एवं उबाल था। कल से चल रहे हड़ताल को लेकर आज एक समझौता सांसद विद्युत वरण महतो और माननीय विधायक समीर कुमार मोहन्ती के उपस्थिति में संपन्न हुई।
वहां उपस्थित लोगों का मानना है कि यह अपने आप में एक ऐतिहासिक समझौता रहा। आज प्रबंधन के साथ वार्ता के दौरान दोनों मृतकों के परिवारों को 10 – 10 लाख रुपया का मुआवजा देने पर सहमति बनी। इसके अतिरिक्त अंतिम संस्कार के लिए दोनों मृतकों के परिजनों को ₹50-50 हजार ₹ दिये गये। वार्ता के दौरान चाकुलिया के झामुमो व भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं सहित अनेक ग्रामीण महिला -पुरुष उपस्थित थे।