Jharkhand news:पेट्रोल लदा एक टैंकर पलटा,लोग पेट्रोल लूटने में लगे रहे, टैंकर के नीचे दबने से चालक की हुई मौत
1 min read
NEWSTODAYJ_गिरिडीहः डुमरी-गिरिडीह पथ पर कठवारा में बड़ा हादसा हुआ. जहां पेट्रोलियम पदार्थ लदा एक टैंकर पलट गया. इस हादसे में टैंकर ड्राइबर दब गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. एक ओर ड्राइवर वाहन के नीचे दब गया, तो दूसरी तरफ ग्रामीण दबे हुए चालक को निकालने के बदले पेट्रोलियम पदार्थ की लूट में जुटे रहे.
घटना की सूचना मिलते ही पीरटांड़ थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने लोगों को खदेड़ना शुरू किया, फिर लोग भागे. इसके बाद पुलिस ने पलटे टैंकर को सीधा किया और टैंकर के नीचे दबे ड्राइवर को निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
अचानक ड्राइवर खो दिया संतुलन
घटना को लेकर पीरटांड़ के प्रमुख सिकंदर हेम्ब्रम ने बताया कि चालक अचानक अपना संतुलन खो दिया. इससे टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिजली के पोल से टकराई और टैंकर पलट गया. घटना की सूचना ग्रामीणों की मिली, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण तेल लूटने पहुंच गए. उन्होंने कहा कि पुलिस पहुंची, तो ग्रामीण भागे. थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है.