Jharkhand news:लापता बच्चे का शव शौचालय के टंकी से बरामद…
1 min read
Jharkhand news:लापता बच्चे का शव शौचालय के टंकी से बरामद…
NEWSTODAYJ_बरवाडीह:बरवाडीह थाना पुलिस ने लुहुर गांव के खुर्शीद अंसारी के लापता पांच वर्षीय बच्चा रेहान अंसारी का शव शौचालय की टंकी से रविवार को बरामद किया गया है। उक्त सेफ्टी टँकी खुर्शीद के घर से करीब 50 मीटर दूर पर स्थित है। नावाडीह के नेयाज अंसारी के अर्धनिर्मित मकान है। जिसमे कोई नही रहता है और डेढ़ साल से बन्द है। उसके घर के सामने उसी का उक्त सेफ्टी टँकी है जिसमे ढक्कन नही लगाया गया है। ऊपर से टंकी के ढक्कन का मुंह खुला है। थाना प्रभारी श्री निवास कुमार सिंह ने बताया कि लापता उक्त बच्चे की खोजबीन करने उस क्षेत्र में वह गए थे। इसी दौरान उक्त सेफ्टी टंकी के ऊपर मक्खी भिनभिना रही थी। नजदीक जाने पर टंकी से कुछ दुर्गंध आने लगी।
इसके बाद उनकी आशंका और बढ़ गई। इसकी सूचना पाकर डीएसपी दिलू लोहरा और इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर चौधरी भी वहां पहुंचे। डीजल पम्प की व्यवस्था कर सेफ्टी टंकी में भरे करीब पांच फीट पानी को बाहर निकाला गया। ज्यादा दुर्गंध मिलने पर उस टँकी के खंगालने के दौरान रेहान का शव उसमे दिखा। मौजूद परिजन ने रेहान का शव की पहचान की। शव को थाना लाया गया और शव की स्थिति का जायजा लिया गया।
पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजने की कागजी कार्रवाई की गई। थानेदार ने उस बच्चा को खेलने के दौरान खुली सेफ्टी टँकी में गिरने से मौत होने की संभावना जताई है। कहा कि इस मामले की बारीकी से सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।_