Jharkhand news:पांच देशी बम के साथ दो युवक गिरफ्तार
1 min read
NEWSTODAYJ_सिमरिया पुलिस ने धनघटा घाटी से शनिवार को पांच देशी बम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों में कृष्णा कुमार और बीफा गंझू का नाम शामिल है और दोनों टंडवा थाना क्षेत्र के धनगड्डा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से 5 देशी बम और दो मोबाइल फोन जब किया है.
इस बाबत एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टंडवा रोड स्थित धनघड्डा घाटी के पास कुछ लोग अपने साथियों के साथ मिलकर कोई घटना का अंजाम देने के उद्देश्य से अवैध तरीके से हथियार गोली एवं विस्फोटक पदार्थ एकत्रित कर रहे हैं.
यह भी पढ़े…Jharkhand news:मां काली की प्रतिमा का विसर्जन महिलाओं द्वारा आज पूरे विधि विधान से किया गया
सूचना के सत्यापन हेतु मेरे नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया और टीम ने सफलतापूर्वक छापेमारी की और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.
छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावे थाना प्रभारी अविनाश कुमार, एएसआई जय कुमार सिंह, रामकुमार टूडू, हवलदार अरविंद कुमार विलुंग, माखन मरांडी, चालक आरक्षी राम अरुण कुमार सहित सैट के जवान शामिल थे.