Jharkhand news:पंचायत में हुई बेइज्जती के बाद 2 बच्चे की मां ने जहर खाकर दी जान
1 min read
NEWSTODAYJ_हजारीबागः जिला के कटकमसांडी प्रखंड में असधीर गांव में आयोजित भरी पंचायत में 2 बच्चे की मां ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.
महिला की मौत के बाद ससुराल वाले ने उसका शव अपना गांव बेलरगड्डा ना ले जाकर कथित प्रेमी अनुज कुमार के घर असधीर में रख कर फरार हो गए. 24 घंटे से शव घर के बाहर पड़ा हुआ है. अब तक इस मामले में किसी तरह की कोई पहल नहीं की गयी है. इस मामले को लेकर कटकमसांडी थाना प्रभारी अरुण रवानी ने ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया है. शव जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी. इसके साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई भी होगी.
यह भी पढ़े ..Jharkhand News:साइबर अपराध के अड्डे पर छापामारी,कार्रवाई में कुल सात साइबर अपराधी गिरफ्तार
कटकमसांडी थाना क्षेत्र के गांव में महिला का विवाह करीब 6 साल पहले हुआ था. शादी के बाद महिला के दो बच्चे हुए. सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन लगभग 5 महीने से अनुज कुमार राम ग्राम असधीर निवासी से महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच महिला के पति पूरे मामले का पता चला. जिसके बाद पति ने अपने गांव के पंचों के साथ महिला के प्रेमी के गांव असधीर पहुंचे.असधीर के पंचों के साथ रायशुमारी के लिए महिला के प्रेमी अनुज राम के घर बैठक की गयी. इसी बीच महिला को पंचों की कुछ बातें नागंवार गुजरी. जिसकी वजह से महिला ने गुस्से में आकर जहर खा लिया. ऐसा होने के बाद ग्रामीणों की मदद से उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के ससुराल वाले उसका शव अपने घर ले जाने को तैयार नहीं हैं