Jharkhand news:नाबालिक बेटी ने पिता पर लगाया यौन शोषण का आरोप,पिता ने कहा मानसिक स्थिति खराब
1 min read
NEWSTODAYJ_जमशेदपुर: फिर एक बार शर्मसार करने वाली घटना चर्चा में है। घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र की बताई जाती है। जहां एक नाबालिक बेटी ने ही पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सबको चौंका दिया है। जबकि माता पिता का कहना है कि उनके बेटी की मानसिक अवस्था ठीक नहीं है, वह अप्पतिजनक अवस्था में किसी युवक से मोबाइल पर बात करते पकड़ी गई है। उसके बाद से उसने पिता पर ही आरोप लगा दिया।
यह भी पढ़े….Jharkhand news:पांच देशी बम के साथ दो युवक गिरफ्तार
शनिवार के दोपहर में पीड़िता मानगो पुलिस थाने पहुंची और अपने पिता के खिलाफ संगीन आरोप लगाए जिसपर पुलिस ने कहा कि उसका घर आजादनगर पुलिस थाने में पड़ता है और वहीं शिकायत दर्ज होगी। जिसपर लड़की आजादनगर थाने में अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। खुद के पिता के खिलाफ आरोपों को सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई।
माता पिता बोले बेटी का रिनपास में मानसिक इलाज चल रहा
लड़की ने बताया कि उसके पिता कई वक्त से उसके साथ यौन शोषण करते आ रहे हैं। इसके उलट उसके पिता ने कहा कि बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, वह खुद वीडियो कॉल पर किसी युवक से आपत्तिजनक अवस्था में बात करते पकड़ी गई। जिसके बाद उन्होंने बेटी को समझाने का प्रयास किया लेकिन बेटी ने उल्टा पिता पर ही यौन शोषण का आरोप लगा दिया।
पिता ने बताया कि उसकी बेटी का मानसिक इलाज कांके स्थित रिनपास में चल रहा है। उन्होंने पुलिस के सामने इलाज के दस्तावेज में प्रस्तुत किए। पुलिस ने उस लड़के के pta लगाने की बात कही जिससे लड़की बात करती थी। थाना प्रभारी नफीस अहमद ने मामले को संदेहास्पद बताते हुए मामले की जांच करने की बात कही।