Jharkhand news:नहाने के दौरान डूबने से 13 साल के बच्चे की मौत,घाट पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
1 min read
NEWSTODAYJ_साहिबगंज: जिला के ओझा टोली घाट के समीप सोमवार को नहाने के दौरान डूबने से 13 साल के बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा रितिक पासवान कमल टोला निवासी मंटू पासवान का बेटा है. आसपास नहा रहे लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी सौरभ कुमार दल बल के साथ पहुंचे और शव की खोजबीन शुरू कराई, लेकिन सफलता नहीं मिली.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गंगा में नहाते हुए रितिक पासवान अचानक गहरे पानी में चला गया, इसके बाद बाहर नजर नहीं आया. इसकी सूचना सदर अंचल अधिकारी अब्दुस समद को भी दी गई. वह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिलहाल, स्थानीय स्तर पर किशोर को ढूंढा जा रहा है. घाट पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:रामनवमी जुलूस में पथराव ,मेले में लगाई गई आग आगजनी में 10 से अधिक लोग घायल
मृतक का पिता मंटू पासवान मजदूरी करता है.गंगा में ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं. उसी घाट पर 24 मार्च को शारदा नगर निवासी कन्हाई पंडित का 16 साल का बेटा सत्यम कुमार और पाकुड़ निवासी टेक नारायण पंडित का 17 साल का बेटा शिवम कुमार गंगा में डूब गया था. दोनों अपने-अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे.
सत्यम शिवम का ममेरा भाई था और दोनों भाई गंगा में नहाने गए थे. नहाने के बाद वीडियो बनाने के दौरान यह घटना हुई थी. काफी मशक्कत के बाद शिवम का शव उसी दिन पानी से निकाल लिया गया था. वहीं, सत्यम के शव को अगले दिन निकाला जा सका. शवों की खोज के लिए देवघर से एनडीआरएफ को बुलाया था.