
NEWSTODAYJ_लातेहारः पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस छापेमारी में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 30 बोरियों में रखा छह किलो डोडा यानी अफीम बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में वकील हसन और साजिद अली शामिल हैं. दोनों उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़े…..Jharkhand news:तीन मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई बाइक चोरी में थी संलिप्तता
लातेहार एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि दो अफीम तस्कर एक वाहन से बालूमाथ थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं. इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पाकी मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान उत्तर प्रदेश नंबर प्लेट वाला ट्रक पहुंचा.
ट्रक ड्राइवर पुलिस को देखते ही वाहन छोड़ भागने लगा. लेकिन पुलिस ने दौड़कर ड्राइवर को पकड़ लिया.30 बोरियों में रखी थी अफीमपुलिस ने ट्रक की तलाशी शुरू की तो प्लास्टिक की 30 बोरियों में छह किलो डोडा मिला.
पुलिस ने डोडा को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.