Jharkhand news:धनतेरस में लोगों ने की जमकर खरीददारी,लगभग 450 करोड़ों का हुआ कारोबार
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची:धनतेरस के साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज हो गया है,दिवाली के एक दिन पहले छोटी दिवाली का त्यौहार दुनियाभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
इस पर्व को छोटी दिवाली के साथ-साथ नरक चतुर्दशी और रूप चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भी दीपावली की तरह पूजा-पाठ, दीप जलाएं जाते हैं, लेकिन दोनों दिन पूजा में अंतर होता है कि दिवाली पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
यह भी पढ़े…Jharkhand news:जुआरियों को दबोचने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक,किया सड़क जाम
नरक चतुर्दशी के मौके पर मृत्यु के देवता यमराज की पूजा की जाती है, वैसे तो धनतेरस से लेकर बड़ी दिवाली तक लक्ष्मी पूजन का बड़ा महत्व माना जाता है लेकिन छोटी दिवाली के दिन भगवान कृष्ण, यमराज और हनुमानजी की भी पूजा को महत्व दिया जाता है.
झारखंड में 450 करोड़ों का कारोबार
धनतेरस और दिवाली में रांची सहित पूरे झारखंड ने होता है करोड़ों का कारोबार,जेवर, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बर्तन,बम पटाखे सहित कई सामानों की खरीदारी जमकर हुई रांची सहित पूरे राज्य में लगभग 300 से 400 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है,लॉकडाउन के बाद व्यवसाय के लिए ये काफी शुभ संकेत है.