Jharkhand news:दो प्रेमी पहुंचे एसएसपी के पास सुरक्षा कि लगाई गुहार,कहा पति के परिजनों और रिश्तेदारों को पकड़ कर पीट रही पुलिस
1 min read
NEWSTODAYJ_Jamshedpur : कोवाली थाना क्षेत्र के सुफलभालकी गांव की रहने वाली चीकू मंडल नामक युवती गुरुवार को एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन के पास पहुंची. उसने एसएसपी को बताया कि वह बालिग है. उसने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया है. अब वह अपने पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन कोवाली पुलिस उसके पति के परिजनों और रिश्तेदारों को पकड़ कर पीट रही है. चीकू ने एससपी से सुरक्षा देने की मांग की.
यह भी पढ़े…Jharkhand news:पूर्व एरिया कमांडर जब जेल से बाहर निकला तो उसने बयान की दर्द भरी दास्तां
युवती ने बताया कि वह कोवाली थाना क्षेत्र के पिटीधीरी निवासी पंकज महतो से पिछले दो साल से प्रेम करती है. दोनों ने 21 नवंबर को घर से भागकर शादी भी कर ली है. उसकी मां ने कोवाली थाना में पंकज मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस युवती और उसके पति की सरगर्मी से तलाश कर रही है. दोनों के नहीं मिलने पर पुलिस पंकज के पिता, परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मारपीट और उन्हें प्रताड़ित कर रही है. एक दिसंबर को पंकज के पिता रोहिना महतो, रिश्तेदार राकेश महतो, संटू महतो, सुमित महतो, अनिल महतो, गांव के कृष्णा हेम्ब्रम, लखन सोरेन, बीरेन महतो को पुलिस ने पीटा. इससे डरकर दोनों ने आत्मसमर्पण किया है. चीकू ने एसएसपी से अपने पति के साथ रहने की अनुमति और सुरक्षा देने की मांग की. जानकारी के अनुसार युवती और युवक पोटका के हरिणा मुक्तेश्वर धाम स्कूल में साथ पढ़ते थे. इसी दौरान दोनों में प्रेम परवान चढ़ा. दोनों ने इंटर तक पढ़ाई की है. दोनों की बातें सुनने के बाद एसएसपी ने फौरन कोवाली पुलिस को दोनों को सुरक्षा प्रदान करने और चीकू का कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 146 के तहत बयान दर्ज कराने का आदेश दिया.