Jharkhand news:दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष पर अश्लील हरकत करने और अश्लील मैसेज भेजने का छात्राओं ने लगाया आरोप
1 min read
NEWSTODAYJ_चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट के दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष केके अखौरी पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने और अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है. जिसके बाद छात्र संघ ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़े…Jharkhand news:डूबने की वजह से दो लोगों की मौत,पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंपा
शिक्षक की इस हरकत के बारे में पता चलने के बाद कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया. शिक्षक के साथ उग्र छात्राओं की धक्का-मुक्की भी हुई. इसी बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा ने पदाधिकारियों को भेजकर मामले को शांत कराया. छात्र-छात्राओं के हंगामा किए जाने की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और छात्राओं से बातचीत की.
पीड़ित छात्राओं ने पुलिस को लिखित शिकायत दी. छात्र प्रतिनिधियों का कहना है कि शिक्षक केके अखौरी ने विश्वविद्यालय को बदनाम करने का काम किया है. उनकी ओर से छात्राओं के साथ जिस तरह की अश्लील हरकत और मैसेज किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई करें और उन्हें बर्खास्त किया जाए.कोल्हान विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो. गंगाधर पांडा की अध्यक्षता में अनुशासन समिति की एक बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस तरह का कार्य क्षमायोग्य नहीं है. सभी पहलुओं को जांच पड़ताल करने के बाद समिति ने सस्पेंड करने का निर्णय लिया. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी गई है.