Jharkhand news:टीएसपीसी के रीजनल कमेटी के प्रमुख के सहयोगी वॉकी टॉकी के साथ गिरफ्तार
1 min read
NEWSTODAYJ_चतरा:चतरा जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली सूचना के आधार पर टीएसपीसी के रीजनल कमेटी के प्रमुख आक्रमण गंझू का दो सहयोगी को वॉकी टॉकी के साथ गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े….Jharkhand news:जुए के अड्डे पर छापेमारी कर एक बड़ा रैकेट का भांडाफोड़,ढेड़ दर्जन लोग गिरफ्तार
मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता कर दी। गिरफ्तार सदस्यों में लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के राजगुरूवआ गांव के रहने वाले जेठू गांधी के पुत्र विष्णु गंझू व लावालौंग थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव निवासी जोका गंजू का पुत्र पिंटू कुमार गंझू शामिल है।