Jharkhand news:झारखंड की बेटी कल्याणी कुमारी ने बॉलीवुड में दस्तक,पहली फिल्म 3 सितंबर को होगी रिलीज
1 min read
NEWSTODAYJ_साहिबगंज: साहिबगंज की बेटी कल्याणी कुमारी ने बॉलीवुड में दस्तक दे दी है. उसकी पहली फिल्म प्रेमातुर तीन सितंबर शुक्रवार को रिलीज हो गई. इस फिल्म में कल्याणी का अभिनय चर्चा में है. हॉरर मूवी के सीन लोगों को डरने पर मजबूर कर देते हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर झारखंड के लोगों से समर्थन मांगा है.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:हावड़ा डिवीजन के डीआरएम मनीष जैन ने रेलवे स्टेशन, यार्ड आदि का किया निरीक्षण,
हॉरर फिल्म प्रेमातुर की अदाकारा कल्याणी कुमारी साहिबगंज में जिरौली थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर की रहने वाली है. कल्याणी ने बताया कि उनके सिर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था. तीन बहनों मे वह सबसे बड़ी हैं. कल्याणी का कहना है कि उनकी मां किसी तरह चौक-बर्तन कर घर चलाती हैं. कल्याणी एनएसयूआई की सक्रिय सदस्य भी रहीं हैं. उस दौर में भी उनका बेबाक बोलना लोगों को अपनी तरफ खींचता था. लेकिन आखिरकार ग्लैमर की दुनिया ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया.
कल्याणी ने हॉरर मूवी से किया डेब्यूलंबे अरसे से प्रयास के बाद उन्हें हॉरर फिल्म प्रेमातुर में डेब्यू करने का मौका मिला है. यह फिल्म देश भर में तीन सितंबर को थियेटर में रिलीज हुई है. सेंसर बोर्ड ने भी इस फिल्म को रिलीड करने की अनुमति दे दी है. ईटीवी भारत की टीम ने मुंबई में रह रही कल्याणी कुमारी से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि झारखंड के साहिबगंज की रहने वाली हूं.