
NEWSTODAYJ_बरवाडीह :- प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ कई सरकारी योजनाओं में अपनी अग्रिम भूमिका निभाने वाली प्रखंड की जल सहियाओं को लंबे समय से उनका मानदेय भुगतान नहीं किया गया है प्रखंड क्षेत्र में 50 से अधिक जलसहिया अपनी सेवा दे रही हैं जिनमें से अधिकांश की 10 या 16 महीनों का मानदेय बकाया है । जल सहिया के बकाया मानदेय होने के कारण इस वर्ष उनकी दुर्गा पूजा दीपावली और छठ जैसे पूरी तरीके से फीके रहें जहाँ सभी मानसिक परेशानी के बीच अपनी सेवा देने को विवश हैं ।
यह भी पढ़े…Jharkhand news:पंचायत चुनाव न कराने को लेकर भाजपाइयों ने घेरा राज्य सरकार को
वही शनिवार को प्रखंड की महिला समाजसेवी और अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के सचिव संतोषी शेखर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय से मुलाकात करते हुए जल सहियाओं की समस्याओं को अवगत कराया और बकाए मानदेय के भुगतान नहीं होने के कारण कितनी समस्या झेल रही है उस परेशानी से भी अवगत कराते हुए जिला उपायुक्त के नाम मांग पत्र सौंपने का भी काम किया । सन्तोषी शेखर ने कहा की सरकार की विकास कार्य योजनाओं में महिलाएं अपनी भागीदारी जल सहिया के रूप में निभा रहे हैं और सरकार उनकी परेशानी को समझने के बजाय उनके मेहनताना को ना देकर और उन्हें मानसिक परेशानियों के डाल रही है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि जल सहिया उनकी मांगों को उपायुक्त तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा साथ ही साथ विभागीय अधिकारियों से संपर्क करके जल्द से जल्द भुगतान हो सके इसकी प्रक्रिया भी की जा रही है ।