
NEWSTODAYJ_RANCHI : स्कूल जाने की उम्र में करने लगे बाइक और स्कूटी की चोरी। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब रांची की अरगोड़ा पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ दो नाबालिगों को पकड़ा। दोनों ने पुलिस को जो कुछ बताया वह काफी हैरान करने वाला था। बताया कि पढ़ाई करते थे। पढ़ाई के दौरान उनकी दोस्ती कुछ गलत युवकों के साथ हो गई और उन्हें भी बुरी लत लग गई। इन लोगों ने कई सहयोगियों के भी नाम बताए हैं। बताये नाम पता के आधार पर पुलिस बाकी सहयोगियों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़े….Jharkhand news:हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराधों के आरोपी व्यवसायी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया कि दोनों ने कई बाइक और स्कूटी की चोरी की है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी कर तीन स्कूटी को बरामद किया है। बरामद स्कूटी में होंडा डियो, यामहा और अप्रिला एसआर 160 शामिल है।
यहां याद दिला दें कि 24 अक्टूबर की रात अरगोड़ा के पीपरटोली के सुधीर बाड़ा और अलमा बैला के घर से स्कूटी चोरी हो गई थी। दोनों ने 25 अक्टूबर को थाने में शिकायत की थी। वहीं 12 सितंबर को भी एक स्कूटी की चोरी पीपरटोली से ही हुई थी। जांच में जुटी ने तीनों स्कूटी को बरामद कर लिया है। दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।