Jharkhand news:चुनाव आयोग के वेबसाइट से छेड़छाड़,वोटर आईडी बनाने वाले यूआरएल के साथ छेड़छाड़
1 min read
NEWSTODAYJ_पलामूः चुनाव आयोग के वेबसाइट से छेड़छाड़ किया गया है. चुनाव आयोग के वोटर आईडी बनाने वाले यूआरएल के साथ छेड़छाड़ और हैक का मामला सामने आया है. पलामू में चुनाव आयोग के निर्देश के बाद चैनपुर के करसो के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक से पलामू डीसी शशि रंजन समेत टॉप अधिकारियों ने पूछताछ की है. पूरे मामले का नेटवर्क यूपी बिहार के कई जिलों से जुड़ा हुआ है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी युवक से पूछताछ कर रहे हैं।
यह भी पढ़े……Jharkhand news:नाव पलटी डूबे 13 लोग ,हादसे में 13 लोग लापता: 12 लोगों को निकाला गया
चुनाव आयोग ने पलामू जिला प्रशासन को सूचना दी थी कि चैनपुर के करसो के इलाके में एक सीएसपी से वोटर आईडी बनाने वाली यूआरएल से छेड़छाड़ हुआ है. छेड़छाड़ कर वोटर आईडी तैयार किया गया है. दरसल आयोग वोटर आईडी बनाने का जिम्मा एक कंपनी को दिया गया था. चुनाव आयोग ने कंपनी को यूआरएल उपलब्ध करवाया था. उसी यूआरएल के साथ छेड़खानी की गई है.
चैनपुर के सीएसपी से अभी तक फर्जी वोटर आईडी बनाने का मामला सामने नहीं आया है. गिरफ्तार युवक ने बताया है कि उसे यह यूआरएल रांची के एक व्यक्ति ने उपलब्ध करवाया था. जबकि हजारीबाग में भी किसी को यह यूआरएल दिया गया है. युवक से पलामू डीसी शशिरंजन, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, एनडीसी सह उपनिर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, चैनपुर सीओ, टाउन इंस्पेक्टर और चैनपुर थानेदार पुछताछ कर चुके हैं. समाचार लिखे जाने तक पलामू साइबर थाना में एफआईआर के लिए निर्णय लिया गया है.