Jharkhand news:गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 38 किलों गांजा, 25 चिलम बरामद
1 min read
NEWSTODAYJ_Palamu : जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश और गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से 38 किलो गांजा बरामद किया गया. इस सिलसिले में चार महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में मधुशाला रोड के चार घरों में छापेमारी कर यह सफलता पायी गयी है.
यह भी पढ़े…Jharkhand news:एक करोड़ के इनामी माओवादी समेत 6 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हुसैनाबाद के मधुशाला रोड में अवैध रुप से गांजा की बिक्री की जा रही है. सोमवार की अहले सुबह मधुशाला रोड में छापेमारी की गई.
इस क्रम में विनोद कुमार गुप्ता, पप्पू कुमार गुप्ता, बब्लू गुप्ता के घरों में छापेमारी की गई, जिसमें 38 किलों गांजा, 25 चिलम व छः हजार आठ सौ रुपये नगद तथा चार मापतौल की मशीन बरामद की गई.