Jharkhand news:गलत इंजेक्शन लगाते ही युवक ने तोडा दम,पुलिस की छान बिन शुरू
1 min read
NEWSTODAYJ_Palamu: पलामू जिले के हरिहरगंज न्यू सब्जी मार्केट स्थित मां पानो देवी हड्डी, नस अस्पताल में रविवार की शाम एक कथित डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन लगाते ही एक युवक ने दम तोड़ दिया. युवक बुखार से पीड़ित था और इलाज के लिए उपरोक्त अस्पताल में पहुंचा था. कथित डॉक्टर संतोष कुमार ने उसका इलाज शुरू किया और इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगते ही युवक की कुछ देर बाद मौत हो गयी.
युवक की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के चिंतावन विघा के प्रसाद भुईयां के 25 वर्षीय पुत्र सुरेश भुईयां के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर हरिहरगंज के थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुदाम कुमार दास दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और छानबीन शुरू कर दी है.