Jharkhand news:खरना पूजा हुआ धूमधाम से संपन्न,भक्तों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया
1 min read
NEWSTODAYJ_Giridih: चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ व्रत की भक्ति और आस्था में गिरिडीह पूरी तरह डूबा हुआ है. हर कोई छठ मईया और भगवान सूर्य की उपासना में लीन है. पारंपरिक महापर्व के गीत भी माहौल को भक्तिमय किए हुए हैं. शारदा सिन्हा के लोकगीत तो गिरिडीह के गली और चौक चौराहों में बज रहे हैं. कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए, मारबो है सुगवा और कई पारंपरिक गीत आस्था के इस महापर्व की महिमा बखान कर रहे हैं.
महापर्व के दूसरे दिन मंगलवार को जब खरना पूजा हुई तो भक्त खरना का प्रसाद ग्रहण करने के लिए व्रतियों के घरों की दौड़ पड़े. परंपरा के अनुसार शाम ढलते ही व्रती जहां पूजन स्थल में छठ मईया और भगवान सूर्य का आह्वाहन करने के लिए बैठी और सुख समृद्धि, निरोगी काया की कामना करते हुए छठ मईया और सूर्य भगवान का आह्वाहन किया.
निर्जला उपवास कर व्रतियों ने मौके पर पूजा की. कही सास-बहू साथ इस महापर्व को कर रही थीं तो कई घरों में मां-बेटी भी व्रत करती नजर आईं. इस दौरान व्रती के घरों में महापर्व का लोकगीत हर किसी के कानों में मिश्री घोल रहा था. कमोबेश, शुभ मुहूर्त के साथ खरना पूजा पूरा हुई और व्रती के प्रसाद ग्रहण करने के बाद उनके घर पहुंचे भक्तों ने पूजा स्थल में मत्था टेका और व्रती के पांव छूकर उनके आशीर्वाद लेते दिखे.