Jharkhand news:कोविड संक्रमण से मृतकों के आश्रितों को दी जाएगी सहायता राशि
1 min read
NEWSTODAYJ_Jharkhand:कोविड-19 संक्रमण से मृतकों के आश्रितों को राज्य आपदा मोचन निधि से 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, डॉ कुमार ताराचंद ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार एवं गृह मंत्रालय (आपदा प्रबंधन प्रभाग) भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में कोविड-19 संक्रमण से मृतकों के आश्रितों को राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस हेतु मृतकों के परिजन अथवा आश्रित विहित प्रपत्र में वांछित कागजात एवं प्रमाण पत्र के साथ अंचल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय अथवा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दे सकते हैं। प्राप्त आवेदन के सत्यापन एवं जांच उपरांत उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।