Jharkhand news:कैंसर पिड़ित मनत भगत को है किसी फरिस्ते का इंतजार:लेकिन फरिश्ता के सकल में मदद कोसो दूर…
1 min read
Jharkhand news:कैंसर पिड़ित मनत भगत को है किसी फरिस्ते का इंतजार:लेकिन फरिश्ता के सकल में मदद कोसो दूर…
NEWSTODAYJ_गुमला : एक ओर सरकार लाइलाज बीमारी से ग्रषित मरीज को मदद के साथ बेहतर सुविधा देने की बात करती है। वही दूसरी औऱ केंसर से ग्रषित पीड़ित मरीज अब किसी फरिश्ता का इंतजार कर रहा है,लेकिन फरिश्ता के सकल में मदद कोसो दूर है।
मामला जिले के चैनपुर प्रखंड स्थित भटौली ग्राम की है। जहाँ मनत भगत कई वर्षों से कैंसर की बिमारी से पीड़ित है। मरीज जिंदगी औऱ मौत के बीच जूझ रहा है। सायद कोई फरिश्ता आ जाय । घर की माली हालत इतनी खराब है कि वो अपना इलाज भी नहीं करा सकता है। कुछ जमा पैसे भी ईलाज में खर्च हो गया अब फरिश्ते का इंतजार है
अब जीवनदान मिलने को लेकर पीड़ित मरीज आस लगाए बैठे है। लेकिन पीड़ित मरीज का सुध किसी ने नही लिया है। भले ही घटना अचंभित करने वाला है लेकिन ये खरा सच है । पीड़ित खेती बारी करने वाला मन्नत भगत को मुंह का कैंसर है शुरुआती दौर में उसने कई जगहो पर अपना ईलाज करवाया परंतु उसकी बिमारी और बढ़ती ही चली गई फिर घरवाले उसे बेहतर ईलाज के लिए रांची ले गए जहां डाक्टरों ने छ: लाख रूपये का खर्च बताया पर पैसे की कमी के कारण वह अपना ईलाज नहीं करा सका ।
वही आयुष्मान कार्ड भी नहीं है एक पुत्र है जो मजदूरी कर अपना और अपने पिता का पेट भरता है वही पत्नी की कुछ वर्ष पुर्व हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पिता पुत्र ही घर पर मजदूरी व खेती बारी कर अपनी जिवीका चला रहे है। इधर मांगू भगत ने बताया कि ईलाज में काफी पैसा खर्च होगा अगर हमें सरकार व प्रशासन से मदद मिल जाए तो इसका ईलाज संभव हो सकेगा उन्होंने प्रखंड प्रशासन ने मदद की की गुहार लगाई है।और कहा है कि जल्द से जल्द ईसका ईलाज नहीं किया गया तो मौत हो सकती है।
यह भी पढ़े…Jharkhand news:झारखंड के नए राज्यपाल पहुंचे रांची, सीएम समेत कई मंत्री ने किया स्वागत
बहरहाल जो भी हो सरकार ने गरीब और बीमार लोगो के इलाज के लिए कई तरह की योजना दिया है। लेकिन मरीज की हालत सरकार औऱ प्रसासन की पॉल खोल रही है। सरकार को चाहिए कि योजना का लाभ सही लोगो को मिले नही तो गरीब यू ही मौत के मोह में जाने को विवश हो जायेगे।