Jharkhand news:कुंए से एक महिला और उसके 10 माह के बच्चे का शव बरामद,हत्या की आशंका
1 min read
NEWSTODAYJ_देवघर: जिले के सारठ थाना क्षेत्र के झिलुआ पंचायत में एक कुंए से एक महिला और उसके बच्चे का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान तारिणी मंडल की पत्नी ललिता देवी और उसके 10 महीने के बच्चे के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने महिला और उसके बच्चे के शव को कुएं में देखा जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
यह भी पढ़े…Jharkhand news:29 वर्षीय डॉक्टर ने ख़ुद को खेल-खेल में मारी गोली, सीसीयू में भर्ती हालत गंभीर
मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में एफआइआर दर्ज कराई है. महिला के मायके वालों का कहना है कि उसे महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है. दहेज नहीं देने की वजह से ही महिला और उसके बच्चे की हत्या दी गई है. फिलहाल पुलिस ने महिला और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है
मंगलवार को भी देवघर के जसीडीह में 32 वर्षीय मंजू देवी का शव कुएं से बरामद हुआ था. मृतका के पिता ने भी अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पिता रामदेव यादव का कहना है कि बेटी की हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या साबित करने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया गया. रामदेव के मुताबिक उसकी बेटी मंजू की शादी 2012 में अशोक यादव से हुई थी. शादी के बाद पता चला कि उसकी शादी जिससे हुई है वह पहले से ही शादीशुदा है. पहली पत्नी से उसे एक लड़का और एक लड़की भी है.