Jharkhand news:करोड़ों रूपये की लॉटरी का अवैध धंधा का भंडाफोड़,छापेमारी में लॉटरी का पर्ची बरामद,संचालक फरार
1 min read
NEWSTODAYJ_पाकुड़: जिले में लॉटरी का अवैध कारोबार खूब चल रहा है. इस कारोबार में लॉटरी संचालक भोले भाले ग्रामीणों को इनाम का लालच देकर लाखों रुपये ठगता था. जिले में हर दिन करोड़ों रूपये की लॉटरी का धंधा चल रहा था. मुफस्सिल थाना पुलिस को लॉटरी के अवैध करोबार की गुप्त सूचना मिली और इसके आधार पर सदर प्रखंड के अंजना गांव में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में बड़ी संख्या में लॉटरी का पर्ची बरामद किया गया है. हालांकि, संचालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.
मुफस्सिल थाना प्रभारी सुरेंद्र रविदास ने बताया कि अंजना गांव में बड़े पैमाने पर लॉटरी का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही नियजुद्दीन के घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 22 हजार 500 पीस लॉटरी की पर्ची और 1 लाख 43 हजार रुपये नकद जब्त किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी से पांच मिनट पहले लॉटरी संचालक भाग गया.देखें पूरी खबरकई लोगों से होगी पूछताछथाना प्रभारी ने बताया कि जब्त लॉटरी पर्ची में लेन-देन करने वाले लोगों के नाम, पता और मोबाइल नंबर अंकित हैं, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पर्ची पर जिन लोगों के नाम हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी. इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लॉटरी पर्ची की छपाई पाकुड़ में ही किया जा रहा है, जिसका जल्द छापेमारी कर खुलासा किया जाएगा.पुलिस के संरक्षण में कारोबार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाकुड़ के अलावा हिरणपुर और साहिबगंज जिले के कोटालपोखर, बरहरवा प्रखंड में लॉटरी पर्ची की छपाई की जाती है और पूरे जिले में बेचा जाता है. ग्रामीणों का आरोप है कि लॉटरी का अवैध कारोबार पुलिस के संरक्षण में चल रहा है और कई सफेदपोश लोग इसे संचालित कर रहे हैं. इससे अवैध कारोबार के मुख्य सरगना पर कार्रवाई नहीं हो पाती है.