
NEWSTODAYJ_Jamshedpur : फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बयानबाजी को लेकर उठे विवाद से अब जमशेदपुर भी अछूता नहीं रहा है. ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत के अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने अभिनेत्री कंगना रनौत की बयानबाजी के खिलाफ साकची थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उसके अनुसार कंगना रनौत ने 10 नवंबर को जारी एक बयान में कहा था देश को 1947 में आजादी भीख में मिली थी.
असली आजादी तो 2014 में मिली है. फेडरेशन का मानना है कि तरह के बयान देकर उन्होने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है. देश की आजादी में अपनी भागीदारी निभाने वाले सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे शहिदों का अपमान किया है. इस मामले में कंगना रनौत पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है.