Jharkhand news:एसीबी ने रोजगार सेवक को पांच हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया
1 min read
Jharkhand news:एसीबी ने रोजगार सेवक को पांच हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया
NEWSTODAYJ_पलामू : रोजगार सेवक को एसीबी ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लेस्लीगंज के रेवारातू का रोजगार सेवक जगदीप कुजुर लाभुक अजमेर आलम से कूप निर्माण को लेकर लगातार दस हजार की मांग कर रहा था. बाद में रोजगार सेवक पांच हजार में मान गया।
यह भी पढ़े….Jharkhand news:श्मशान घाट में रहने को विवश एक महिला, श्मशान घाट को ही बना लिया आशियाना
तंग आकर लाभुक ने एसीबी में इसकी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए रोजगार सेवक जगदीप कुजुर को पांच हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया