
NEWSTODAYJ:लातेहार/बरवाडीह :-यह सत्य ही कहा जाता है कि भारत पर्वों, व्रतों, परम्पराओं और रीति-रिवाजों का देश है। यहां शायद ही ऐसा कोई महीना बीतता हो जिसमें कोई व्रत या पर्व न पड़ता हो।
हमारे पर्वों में सबसे अलग बात यह होती है कि इन सबमें हमारा उत्साह किसी न किसी आस्था से प्रेरित होता है। कारण कि भारत के अधिकाधिक पर्व अपने साथ किसी न किसी व्रत अथवा पूजा का संयोजन किए हुए हैं।
यह भी पढ़े….Jharkhand news:प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे युवकों की हुई जम कर पिटाई,मांस कारोबारी भी पकड़ाया
ऐसे ही त्योहारों की कड़ी में पूर्वी भारत में सुप्रसिद्ध छठ पूजा का नाम भी प्रमुख रूप से आता है इसी कड़ी में सनिवार को आस्था के महापर्व छठ को लेकर बस स्टैंड में स्थानीय युवाओं के द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुख्य अतिथि थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह और महिला समाज सेवी संतोषी शेखर सिंह के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच आम की लकड़ी का वितरण किया गया मौके पर दीपक गुप्ता ,हेमंत कुमार( रवि) राजदीप (रिककी),डब्लू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।