Jharkhand news:अंधविश्वास के खेल में महिला की खून की कमी से गई जान
1 min read
NEWSTODAYJ_चतरा: जिले से 40 किलोमीटर दूर प्रतापपुर प्रखंड के सिद्दकी पंचायत में खून की कमी के चलते महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद कुछ लोग घर आ गए और उसे जिंदा करने का दावा किया. इसके बाद घंटों अंधविश्वास का खेल चलता रहा.
यह भी पढ़े…Jharkhand news: एसीबी के बड़ी कारवाई,अलग अलग जगहों से तीन रिश्वतखोरों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक हरहद सिजुआ गांव में एक गर्भवती महिला के पेट में दर्द उठा. इसके बाद परिजन उसे लोकर इलाज के लिए रानीगंज ले गए जहां डॉक्टरों ने खून की कमी बताकर उसे रेफर कर दिया. परिजन महिला को लेकर बिहार के गया जा रहे थे. रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. परिजन महिला का शव लेकर वापस घर लौटे ही थे कि 7-8 महिलाएं आ गई और महिला को जिंदा करने का दावा किया.
घंटों चलता रहा अंधविश्वास का खेल,महिला की मौत से आहत परिजन काफी आनाकानी के बाद झाड़-फूंक कराने के लिए तैयार हो गए. इसके बाद घंटों महिला को जिंदा करने का खेल चलता रहा. शव को कमरे में रख महिलाओं ने दरवाजा बंद कर दिया. परिजन जब पूछते तो झूठा आश्वासन दिया जाता. कभी कोई कहता कि सासें चल रही है तो कभी कोई पानी पीने की बात कहती. इसी तरह करीब 4-5 घंटे गुजर गए. इसके बाद ग्रामीणों ने एक डॉक्टर को बुलाया. डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत 5 घंटे पहले ही हो चुकी है. इस बीच झाड़-फूंक करने वाली महिलाएं मौका देखते ही भाग निकली.