Jharkhand Election : उपचुनाव में चल रही जुबानी जंग, टूट रही सीमाएं , झामुमो तेवर में आया, तो उधर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी पलटवार किया़…
1 min read
Jharkhand Election : उपचुनाव में चल रही जुबानी जंग, टूट रही सीमाएं , झामुमो तेवर में आया, तो उधर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी पलटवार किया़…
NEWSTODAYJ झारखंड : दुमका-बेरमो उपचुनाव को लेकर राजनीतिक तल्ख हुई है़ चुनावी मैदान में यूपीए-एनडीए के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज है़ बयानबाजी दलों की दीवार तोड़ व्यक्तिगत स्तर पर पहुंच गयी है़ सीमाएं टूट रही है़ं पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान पर झामुमो तेवर में आया, तो उधर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी पलटवार किया़.
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के बयान पर भी झामुमो हमलावर हुआ़ बाबूलाल मरांडी पर व्यक्तिगत हमले किये़ यूपीए-एनडीए के बीच चुनावी रोमांच मुद्दों से भटक का व्यक्तिगत छींटाकशी तक पहुंच गयी है़ वहीं भाजपा चुनाव आयोग भी पहुंची़।झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का एक वीडियो जारी कर उनके बयान पर आपत्ति जतायी है।पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा नेता चुनाव में मुद्दे छोड़ कर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बाद अब बाबूलाल मरांडी ने आपत्तिजनक बातें कही है।
यह भी पढ़े…Modi Tweet : पीएम मोदी ने शाह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं…
बाबूलाल मरांडी एक चुनावी सभा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जनाजा निकालने की बात कर रहे हैं और खुद को शिबू सोरेन का आशिक बता रहे हैं।तीन नवंबर को संताल परगना व दुमका की जनता बतायेगी कि किसका जनाजा निकलेगा।श्री भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल की आशिकी किसी से छिपी हुई नहीं है।राज्य की जनता उनकी आशिकी के चर्चे से वाकिफ है।बाबूलाल की भाजपा से आशिकी, जनता देख भी रही है। 2014 के चुनाव में उन्होंने अपने पार्टी के छह विधायकों को भाजपा भेज कर इसका परिचय भी दिया था।2019 में वह खुद को भी नहीं रोक पाये।बाबूलाल मरांडी ने राज धनवार के लोगों के साथ धोखा किया है।ऐसे में भाजपा का डूबना तय है।भाजपा सरकार ने पारंपरिक कानूनों के साथ की थी छेड़छाड़: चंपई सोरेन अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग व कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने मसलिया के चित्रसैनी, बेलियाजोर, गोलपुर, गोड़माला व हथियापाथर के बादलपाड़ा पहुंच कर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में जनसंपर्क किया।मुख्यमंत्री रहते हुए रघुवर दास ने सारे नियम-कानून को ताक में रखकर सीएनटी-एसपीटी एक्ट तथा भूमि अधिग्रहण बिल के साथ छेड़छाड़ कर यहां की जनता के साथ धोखा देने का काम किया था।
जबकि शिबू सोरेन तथा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जन आंदोलन चलाकर भाजपा के रघुवर दास सरकार द्वारा पारित काला कानून को रोका गया।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त व खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में देश के मजदूर, किसान एवं गरीब जनता को अपनी गलत नीतियों के कारण गंभीर संकट में डाल दिया है।इस उपचुनाव में भी भाजपा के नेता हताशा में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।डॉ उरांव ने यह बातें दुमका जाने के क्रम में बेरमो कंट्रोल रूम के कार्यों की समीक्षा के क्रम में कही।इस दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, केशव महतो कमलेश, मानस सिन्हा आदि मौजूद थे।
बंधु ने बेरमो में अभियान चलाया पूर्व शिक्षा मंत्री व मांडर विधायक बंधु तिर्की ने बेरमो उपचुनाव में चुनावी अभियान चलाया़ विधायक श्री तिर्की ने जरीडीह प्रखंड के तांतरी, तुपकाडीह, तोताडीह, परसाडीह, कुम्हारडीह समेत जैनामोड़, चिलगड्डा सहित कई इलाकों में अभियान चलाया़ चुनावी अभियान में श्री तिर्की ने कहा कि भाजपा ठगों की पार्टी है़ बस झूठे वादे कर जनता को बरगलाने का काम करती है़।