jhariya news:बकाया वेतन व मज़दूरों को हटाने को लेकर सेल प्रबंधन के खिलाफ मज़दूरों में आक्रोश:किया गया ट्रांसपोर्ट ठप…
1 min read
jhariya news:बकाया वेतन व मज़दूरों को हटाने को लेकर सेल प्रबंधन के खिलाफ मज़दूरों में आक्रोश:किया गया ट्रांसपोर्ट ठप…
NEWSTODAYJ:झरिया: चासनाला सेल कोलियरी के ई एम ई के ठेके मजदूरों को बिना सूचित किए हुए काम से हटाने एवं बकाया वेतन नही भुगतान करने से मजदूरों में सेल प्रबंधन में आक्रोश व्याप्त हैं।
सोमवार को ई एम ई के ठेके मजदूरों ने चासनाला मजदूर चौक पर ट्रांसपोर्टिंग रोक कर सेल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। ई एम ई के ठेके मजदूरों कहना है कि सेल प्रबंधन बिना बताये ही 24 मजदूरों काम से हटा दिया है, वेतन नहीं मिलने के कारण घर का चूल्हा भूत गया है, बाल बच्चे भूखे मर रहे हैं, कई वर्षों से जेल में ठेका मजदूरी का काम करते आ रहे हैं एकाएक बिना बताए बिना सूचित किए हुए हम मजदूरों को बैठा दिया है। काम रहते हुए मजदूरों को बैठा दिया है जिसके कारण रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई भूखे रहने की नौबत आ गई है। अगर जल्दी प्रबंधन वेतन भुगतान या पुनः काम पर वापस नहीं रखती है तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएगा।