Jhariya news:जब बिना मास्क के युवक को पुलिस ने सेंसीटाईजेसन कैंप ले जाना चाहा तो,बीच सड़क पर ही पुलिस से उलझ पड़ा युवक और फिर हुआ ड्रामा सुरु…
1 min read
Jhariya news:जब बिना मास्क के युवक को पुलिस ने सेंसीटाईजेसन कैंप ले जाना चाहा तो,बीच सड़क पर ही पुलिस से उलझ पड़ा युवक और फिर हुआ ड्रामा सुरु…
उपायुक्त के निर्देश पर जिले में चलाया जा रहा है मास्क-अप कैम्पेन
यहाँ देखे वीडियो।
मास्क-अप कैम्पेन मे लगे पुलिस अधिकारी के साथ झरिया मे कुछ युवकों ने किया विरोध
NEWSTODAYJ:झरिया:- बिना मास्क वाले व्यक्तियों को कोविड सेंसीटाईजेसन कैम्प ले जाने आई टीम को एक युवक का विरोध का सामना करना पड़ा । दरअसल मास्क-अप कैम्पेन मे लगे पुलिस अधिकारी संतोष रजक ने झरिया बस स्टैंड समीप एक बिना मास्क लगाए एक व्यक्ति को पकड़ा जिसपर उस युवक के साथ उसके मित्र को बुरा लग गया जिसके बाद उसने भीड़ के सामने ही अधिकारी की फाजियत करना सुरु कर दिया जिसके बाद मोहल बिगड़ता देख सब इंस्पेक्टर संतोष रजक ने झरिया थाना को सूचित किया जिसके बाद झरिया थाना इंस्पेक्टर पंकज झा दल बल के साथ पोहुचे लेकिन तब तक मौका पाकर विरोध करने वाला व्यक्ति वहाँ से भाग निकला जिसके बाद मास्क-अप कैम्पेन की बस आगे निकल गई।