
Jharia News : अखंड ज्योति अपार माया श्याम देव की प्रबल छाया से गुंजा झरिया श्री श्याम मंदिर धाम…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले झरिया कोयलांचल के श्री श्याम धाम में गुरुवार को श्री श्याम बाल मंडल के द्वारा गुरुवार को दो दिवसीय श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष ने अखंड ज्योति पाठ का बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बाल मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : पुलिस को मिली बड़ी तिहरे हत्या कांड में शामिल नक्सली गिरफ्तार…
अखंड ज्योति पाठ का कार्यक्रम बहुत ही सादगी तरीका से हम लोग मना रहे है।अखंड ज्योति पाठ वाचक शिव कुमार जालान के भजनों पर झूमते रहे श्रद्धालु पाठ के दौरान श्रीश्याम बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। नाना प्रकार की मिठाइयां और पकवान अर्पित किए गए। श्रीश्याम प्रभु की महाआरती के बाद बाबा के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों का थाल सजाया गया। बाबा को फल, मेवा और पान केसर का भोग लगाया गया।