
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के झरिया विधानसभा क्षेत्र के मोहन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार को दुर्गाउत्सव के दौरन धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह व जमशेदपुर के MLA यानी विधायक सरयू राय तथा बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह समेत अन्य नेताओं ने रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत की है।बताया जाता है कि मोहन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है।
Jharia News : दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट,महिला का फटा सर पहुँची झरिया थाना…
इस स्थान में मेला भी लगाई जाती है।और हर साल के भांति इस वर्ष रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस दौरन हजारों के संख्या में लोगो का भीड़ उमड़ी हलाकि सुदामडीह पुलिस यातयात सुगम बनाने के लिए पुलिस जवान को विभिन्न स्थानों में तैनात किए।शान्तिपूर्ण रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस दौरन श्रद्धालुओं का कहना है कि मोहन बाजार में कई वर्षों से रावण दहन कार्यक्रम होते आ रही है।बहुत ही अच्छी तरह कमिटी के लोग व्यवस्था करते है।
ताकि सभी लोग अच्छी तरह रावण दहन कार्यक्रम को देख सकें।मालूम हो कि 24 अक्तूबर को विजयदशमी के दिन धनबाद के विभिन्न स्थानों में माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन हो चुकी है।बाकी आज बुधवार को विसर्जन किया जा रहा है।