Dhanbad News : दर्जनों दुकाने जल कर हुई राख ,मौके पर झरिया विधायिका पूर्णिमा सिंह ने तत्काल अग्निशमन व बिजली विभाग को दी सूचना…
1 min read
Dhanbad News : दर्जनों दुकाने जल कर हुई राख ,मौके पर झरिया विधायिका पूर्णिमा सिंह ने तत्काल अग्निशमन व बिजली विभाग को दी सूचना…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया में आधा दर्जन दुकानें जल कर खाक आग की लपेट में आई बिजली की तार व ट्रांसफार्मर।विधायिका ने तत्काल अग्निशमन व बिजली विभाग को दी सूचना।देर रात पुलिस लाइन के समीप आग की लपेट में आकर कई दुकानें जल कर खाक हो गई।आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि ऊपर से गुजर रही.
यहाँ देखे वीडियो।
बिजली के तार को भी नही बक्सा ।यंहा तक कि बगल में ट्रांसफर भी आग की लपेट में आ कर धु धु चलने लगी ।वँहा से गुजर रही झरिया विधायिका पूर्णिमा सिंह ने अपनी गाड़ी रोकर कर तत्काल अग्निशमन विभाग व बिजली विभाग को फोन कर आग की सूचना दी ।दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।करीब आधा दर्जन दुकानें चल कर खाक हो गई।अभी तक नुकसान का आगलन नही किया जा सका है।