
Jharia:सेल चासनाला सेंट्रल स्टोर में लगी आग,लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाई काबू
NEWSTODAYJ_Jharia :सेल चासनाला के सेंट्रल स्टोर के बंद पड़े गोदाम में मंगलवार को अचानक आग लग गई । जिससे अफरा तफरी मच गई । घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया।घटना के संबंध में स्थानीय लोगो ने बताया कि आग कैसी लगी इसका पता नहीं चल पाया।तेज हवा के कारण कोई चिंगारी उड़कर झाड़ियों में लग गई जिससे आग चारों ओर फैल गई वहीं इस घटना से सेल को लाखों का नुकसान का अनुमान है।बंद पड़े गोदाम में पुराना लोहा स्क्रैप, टायर, पाइप आदि थें जो जलकर खाक हो गया।